कक्षा 3 के हरिशंकर दानी रहे प्रथम
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अ०उ० राइंका ढोकाने, नैनीताल में गृह परीक्षा 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बिपिन कुमार सिंह को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई दी गई।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र—छात्राओं को परीक्षाफल की अग्रिम शुभकामना दी। वर्ष 2025 का परीक्षाफल विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा० मनोज कुमार द्वारा तैयार किया गया।
विद्यालय में प्रथम स्थान हरिशंकर दानी कक्षा 3, द्वितीय शिवम बिष्ट कक्षा 8 एवं तृतीय स्थान रोहन सिंह जीना कक्षा 9 ने प्राप्त किया। परीक्षाफल वितरण में सभी अध्यापक एवं अविभावक उपस्थित रहे। विद्यालय का वार्षिक गृह परीक्षाफल 95 प्रतिशत रहा।
परीक्षाफल वितरण के उपरांत विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बिपिन कुमार सिंह जोकि आज दिनांक 29 मार्च 2025 को अधिवर्षता की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृति होने पर उनको समस्त अध्यापकों व कर्मचारियों द्वारा विदायी दी गयी।
इस मौके पर बीके सिंह द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। समस्त अध्यापकों द्वारा बीके सिंह के कार्यकाल में विद्यालय में किये गये कार्यों का सराहना की गयी।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर विद्यालय में तरूण कांडपाल, मनोज दानी, हेमा सती, श्रीमती लता बिष्ट, उदय शंकर भट्ट एवं कुबेर सिंह बिष्ट मौजूद रहे।