Almora Breaking: स्विफ्ट डिजायर कार से पकड़ा 02.83 लाख का गांजा

— दो तस्कर गिरफ्तार, कार सीज, अभियोग पंजीकृत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के नवसृजित थाना देघाट अंतर्गत पुलिस 02.83 लाख रुपये का गांजा पकड़ा। यह गांजा स्विफ्ट डिजायर कार से तस्करी हो रहा था। मौके पर ही दो युवा गांजा तस्कर गिरफ्तार कर लिये गए और कार सीज कर ली गई।
थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL3CBS-4434 को रोककर चेक किया, तो उसमें सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 02 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 18.911 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों शुभम कुमार पुत्र तिमराज सिंह एवं नीरज चौहान पुत्र तेजेन्द्र सिंह चौहान, निवासीगण वार्ड नंबर-25 सेक्टर-03 जागृति विहार थाना मेडिकल कालेज, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया और थाना देघाट में NDPS Act के तहत उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।
थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब 02.83 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर गांजे को पौड़ी जनपद क्षेत्र से एकत्र कर मेरठ की ओर ले जा रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, हेड कानि. मनोज कुमार पाण्डे, राजेन्द्र गोस्वामी व कानि. नीरज सिंह शामिल रहे।