NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : सीएम तीरथ के फटी जींस वाले बयान से भड़के कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू
हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने महिलाओं के पहनावे पर दिये गये सीएम के बयान को शर्मनाक बताते हुए की कड़ी आलोचना की है। साहू ने कहां सीएम तीरथ सिंह रावत को फटी जींस से नज़र हटाकर राज्य पर नज़र ड़ालते तो सीएम साहब को पता चलता कि पिछले 4 साल से राज्य कितना फटे हाल में है।
साहू ने कहां पिछले चार वर्षों में प्रदेश की जनता बेरोजगारी बदहाल स्वस्थ सेवाओं समेत मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है काश सीएम साहब का ध्यान इन गम्भीर समस्याओं पर गया होता तो प्रदेश का भला होता।
साहू ने कहां भारती जनता पार्टी व देश के प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ झूठा नारा दे रहे है। उनके ही पार्टी के नेताओं की जब इतनी नीच सोच है तो कैसे बेटी आगे बढ़ेगी।