वॉलीबॉल टूर्नामेंट : पनुवानौला और अल्मोड़ा की टीमों ने जीते मुकाबले

⏩ गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में वॉलीबॉल टूर्नामेंट सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर वॉलबॉल टूर्नामेंट का आयोजन…

⏩ गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में वॉलीबॉल टूर्नामेंट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर वॉलबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो गया है, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सिंह एवं वरिष्ठ प्रवक्ता एलएम टम्टा द्वारा किया गया।

टूर्नामेंट की शुरूआत खिलाडि़यों के परिचय के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों में इंटर कालेज पनुवानौला, खसपड़, धौलछीना, व्यापार मंडल पनुवानौला, कोटुली धौलादेवी और क्वैराली आदि की टीमें शामिल रही।

टूर्नामेंट का पहला मैच स्कूल और पनुवानौला टीम के मध्य खेला गया, जिसमें पनुवानौला ने 25-20, 22-25 एवं 25-18 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच इंटर कॉलेज पनुवानौला और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने 25-18 और 25-20 से विजय अपने नाम दर्ज की।

कोविड के चलते विगत सालों में आयोजन से वंचित रहे खेल प्रेमियों के बीच इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्वतंत्रता दिवस के रोज 15 अगस्त को खेला जायेगा। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विजेता व उप विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी महेंद्र सिंह भैसोड़ा ने समस्त क्षेत्रवासियों को घर-घर तिरंगा का नारा देते हुए कई अहम जानकारियां दी। साथ ही उम्मीद जताई कि प्रतिभागी आगे चलकर ब्लॉक, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *