ALMORA NEWS: गोल्डन कार्ड समेत अन्य मुद्दों पर डीएम से मिले पेंशनर; सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइज़ेशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा के शिष्टमंडल ने संगठन के पिछली बैठक मेंं पारित प्रस्ताव के क्रम में जिलाधिकारी से मिला और उन्हें गोल्डन कार्ड संबंधी विसंगतियों को दूर करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित है।
आर्गेनाईजेशन के जनपद अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी एवं महासचिव हेम चन्द्र जोशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी नितिन सिह भदौरिया से मिला। उन्हें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य में स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत से गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं, लेकिन इसमें मनमानी कटौती पेंशन से की जा रही है और कई विसंगतियां हैं। ज्ञापन में सेवारत कर्मचारियों की तुलना में पेंशनरों की कटौती आधी करने, ओपीडी कैशलेस करने व योजना को स्वैच्छिक करते हुए विंसगतियों को दूर करने की मांगें की गई है। साथ ही अल्मोड़ा जनपद को गैरसैण मंडल में न मिला कर अल्मोड़ा को कमिश्नरी बनाने, कलेक्ट्रेट को पाण्डेखोला में नये भवन में शिफ्ट करने के बाद अल्मोड़ा मुख्यालय में कैम्प कार्यालय खोलने तथा नगर में पेयजल वितरण व्यवस्था को व्यवस्थित करने की मांगें भी शामिल हैं।ज्ञापन देने वालों में डा. जेसी दुर्गापाल, गोकुल सिंह रावत, नवीन चन्द्र पाठक, लीला खोलिया, गीता बिष्ट, गंगा पाण्डेय, गिरीश चन्द्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, मदन सिंह बिरौड़िया, पूरन नाथ गोस्वामी, चन्द्रमणि भट्ट, एमसी काण्डपाल, किशन चन्द्र जोशी, गिरीश जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, प्रयागदत सनवाल, एमएस राणा, गणेश कोठारी, देव सिंह टंगणिया, पीएस बोरा, नारायण राम, आनन्दी वर्मा, मदन मोहन जोशी, आदि पेंशनर्स शामिल थे।