बागेश्वर न्यूज: एसपी मणिकांत मिश्रा को पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई

बागेश्वर। जनपद के निर्वतमान पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा उत्तरकाशी के स्थानान्तरित होने पर आज पुलिस कार्यालय बागेश्वर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

बागेश्वर। जनपद के निर्वतमान पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा उत्तरकाशी के स्थानान्तरित होने पर आज पुलिस कार्यालय बागेश्वर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीआर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा किया गया। विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, प्रभारी एसओजी बागेश्वर व अन्य सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय का जनपद में लगभग चार माह का कार्यकाल रहा। इस दौरान मिश्रा ने युवाओं में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद में ’नशा मुक्त बागेश्वर अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाये जाने हेतु उन्होंने समय-समय पर जनपद के सीनियर सिटिजन व सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठकें की गई। जिसके परिणामस्वरूप व्यापक रूप से नशा तस्करों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई। वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी रूप से लगातार चैकिंग अभियान चलाये गये तथा कोविड.19 संक्रमण के रोकथाम के लिए आम जनमानस को इस सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु महोदय के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा बागेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत व समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया तथा वृद्धाआश्रम में रह रहे लोगों की समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने समय-समय पर उनसे मुलाकात की गई व वहां रह रहे वृद्धजन को व्हील चैयर प्रदान की गई।
इस मौके पर आईपीएस मणिकांत मिश्रा ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है और इससे सभी को रूबरू होना है तथा जनपद बागेश्वर मे सेवाकाल के दौरान अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है। जो भी उनको जिम्मेदारी सौंपी गई, उसको उन्होंने पूरी लगन व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक के रूप में बागेश्वर में उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यहां की जनता से उनको भरपूर सहयोग मिला है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे। वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि हमेशा जनता के लिए पूरी निष्ठा-ईमानदारी से काम करें, थानों-चौकियों में पीड़ित आए तो उन्हें अच्छे से सुने तथा निष्पक्ष कार्यवाही कर पुलिस की छवि को और भी सुधारें।
तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद समस्त पुलिस परिवार द्वारा उन्हें फूल मालाओं के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी। उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम में क्षेत्र क्षेत्राधिकारी बागेश्वरविपिन चंद्र पंत, कोतवाल डीआर वर्मा, अभिसूचना निरीक्षक अनिल नयाल, कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल, एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला, आंकिक मोहन चन्द्र जोशी आंकिक, प्रधान लिपिक नन्दन सिंह, व एसआई मीना रावत सहित समस्त कार्यालय व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *