पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Red Alert

👉 टनकपुर-अल्मोड़ा हाईवे मलबा आने से बंद 👉 उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी Weather alert Uttarakhand सीएनई रिपोर्टर, देहरादून मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे…

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

👉 टनकपुर-अल्मोड़ा हाईवे मलबा आने से बंद

👉 उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी

Weather alert Uttarakhand

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आज जहां तमाम जनपदों में भारी बारिश हो रही है, वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी के बाद मौसम ने करवट बदली है और ठंड का अहसास हो रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी लेटस्ट अपडेट के अनुसार रविवार तक मौसम खुलने के आसार नहीं हैं और कल के लिए भी भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुमाऊं व गढ़वाल के अधिकांश जनपदों में अगले रोज तक भारी से बहुत बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार वर्तमान में कुमाऊं और गढ़वाल के इलाकों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण लो प्रेशर बना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने से कुमाऊं व उससे लगे गढ़वाल मंडल के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे मेें भारी से बहुत बारिश होगी।

इधर तमाम जनपदों में जिला प्रशासन ने भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को भारी बारिश को देखते हुए पूर्ण चौकस रहने के आदेश दिये हैं। खास तौर पर नदी नालों के पास लोगों को नहीं जाने की हिदायत दी गई है। बताया जा रहा है कि आज शनिवार को कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश हो रही है। जिस कारण शासन-प्रशासन हालातों पर नजर रखे हुए है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग पूर्ण सतर्कता बरत रहा है।

वहीं मौसम में आये बदलाव के साथ ही बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी सहित अन्य जगह की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी चल रही है। जिससे पहाड़ी इलाकों में तापमान में काफी गिरावट आ गई है । हेमकुंड साहिब में इस सीजन में दो बार पहले ही बर्फ पड़ चुकी है। शुक्रवार दोपहर के समय यहां तीसरी बार बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जो अब भी जारी है। इधर अल्मोड़ा, नैनीताल, रानीखेत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी आदि में गत रात्रि से भारी बारिश हो रही है। जिससे जन जीवन प्रभावित हुआ है। तमाम नदियों का पानी पूरे ऊफान पर है।

उधर पिथौरागढ़ में घाट रोड पर दिल्ली बैंड पर बारिश के दौरान भारी मलबा आने की सूचना है। जिससे टनकपुर व अल्मोड़ा को जाने वाला हाईवे विगत 24 घंटे से बंद है। प्रशासन मलबे को हटाने का काम कर रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते दिक्कत पेश आ रही है। फिलहाल अल्मोड़ा और टनकपुर जाने वाले वाहनों को बाया बेरीनाग होते हुए भेजा जा रहा है। वहीं, अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में विभिन्न स्थानों पर पहाड़ से मलबा आने की सूचना है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मार्ग यातायात हेतु खुला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *