बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बामुकिश्ल पाया काबू, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ग्राम सभा तोली में स्थित केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट जाने से भीषण आग लग गई, जिससे अफरा तफरी की स्थिति…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

ग्राम सभा तोली में स्थित केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट जाने से भीषण आग लग गई, जिससे अफरा तफरी की स्थिति पेदा हो गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर बामुश्किल आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार यहां पनुवानौला के निकटवर्ती ग्राम सभा तोली में स्थित चंद्रपुर ट्राइडेंट केमिकल फैक्ट्री है। सिजके मालिक तोली निवासी हेमंत पांडेय हैं। आज अचानक 11.50 पर फैक्ट्री से उठ रही धुंए की लपटें देख लोग सकते में आ गये।

Uttarakhand : सरकार को महंगा साबित हुआ पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे वेतन में कटौती का निर्णय, पुलिस परिजन उतरे सड़कों पर, फूंका आंदोलन का बिगुल

जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। इस बीच पुलिस व अग्निशमन को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर करीब 12.45 बजे मौके पर पहुंच अग्निशमन दल ने आग को नियंत्रण में किया। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन के तीन वाहन मौके पर पहुंचे थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

ज्ञात रहे कि उक्त स्थान में दो फैक्ट्री हैं। जिनमें से एक फैक्ट्री में लीसे से बिरोजा बनाए जाने का कार्य किया जाता है एवं दूसरी फैक्ट्री लीसे से केमिकल बनाया जाता है। यहां 5-6 प्रकार के केमिकल बनते हैं। बताया जा रहा है कि लीसे से केमिकल बनाए जाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से पूर्व केमिकल बनाने का काम किया जा रहा था।

जिसमें एक बॉयलर अधिक गर्म होने के कारण अचानक फट गया। जिससे फैक्ट्री में आग लग गई। अलबत्ता आग के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समझा जा रहा है कि इस अग्निकांड में फैक्ट्री मालिक को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

बड़ी ख़बर : जायज है प्रशिक्षितों की मांग, जल्द पूर्ण की जायेगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती : धामी

Crime : बिल्डिंग में घुसे अंजान शख़्स की गार्ड ने कर दी हत्या, लाश ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान हुआ गिरफ्तार, फिर खुला यह राज…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *