HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरूद्रपुर : नजूल भूमि के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द होगी...

रूद्रपुर : नजूल भूमि के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द होगी सुनवाई – विधायक ठुकराल

रूद्रपुर। आज उत्तराखण्ड सरकार के डिप्टी एडवोकेट जनरल जतिंदर सेठी ने नजूल भूमि के मामले की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक त्वरित प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। विधायक राजकुमार ठुकराल भी मामले की पैरवी के लिए दिल्ली पहुंचे। विधायक ने बताया कि नजूल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी के लिए आज उन्होंने डिप्टी एडवोकेट जनरल जतिंदर सेठी से बात की।

बता दें विधायक राजकुमार ठुकराल नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। कई बार मामले को विधानसभा सदन में उठाने के साथ ही वह मुख्यमंत्री से भी आग्रह कर चुके हैं। विधायक ने नजूल के मसले का समाधान नहीं होने पर चुनाव न लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं। नजूल भूमि का मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाधीन है। सरकार की अपील पर नजूल भूमि पर यथा स्थिति के आदेश दिये गये थे।

उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

पूर्व में मा. उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की नजूल नीति को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने मा. उच्चतम न्यायालय, दिल्ली में विशेष अनुज्ञा याचिका, एस.एल.पी. दाखिल की, जिसके बाद नजूल भूमि पर निवास कर रहे नागरिकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। लेकिन मा. उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की नजूल नीति को निरस्त कर दिये जाने से वर्तमान में नजूल नीति अस्तित्व में नहीं है। जिसके चलते नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है।

corona bulletin : आज राज्य में 25 नए केस, 35 मरीजों ने जीती जंग, जानें अपने जिले का हाल

सुप्रीम कोर्ट से इस मसले का स्थाई समाधान निकालने के लिए प्रदेश सरकार ने अब प्रयास तेज कर दिये हैं। सरकार अब इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पैरवी करने जा रही है। इस मुद्दे को लम्बे समय से उठा रहे विधायक ठुकराल ने आज पुनः दिल्ली पहुंचकर इस मामले पर अधिवत्तफाओं से चर्चा की और समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने को कहा।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क हादसे में ऑटो सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल

विधायक ठुकराल ने बताया कि आज उत्तराखण्ड सरकार के डिप्टी एडवोकेट जनरल जतिंदर सेठी ने मामले की जल्द सुनवाई के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। विधायक ठुकराल ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट में नजूल भूमि के मसले पर जल्द सुनवाई होगी और इस मसले का स्थाई समाधान होगा।

उत्तराखंड : 14 सितंबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, देखें SOP

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी भी इस मुद्दे पर गंभीर है और वह भी चाहते हैं कि नजूल भूमि पर शीघ्र अति शीघ्र लोगों को मालिकाना हक मिले। सरकार अपने स्तर पर हर कानूनी पहलुओं पर विचार कर इस मसले पर प्रभावी कदम उठा रही है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर के हजारों परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाये जाने का जो संकल्प और वचन दिया है वह उसे अवश्य पूर्ण करेंगे।

उत्तराखंड : पीटीए शिक्षकों को लेकर आया अपडेट, जारी हुआ ये आदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments