अल्मोड़ा : उच्चाधिकारियों को है पुलिस कार्मिकों के सेहत की चिंता, शिविर लगाकर कराई स्वास्थ्य जांच

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 9 सितंबर, 2020कोरोनाकाल में पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी कानून—व्यवस्था के साथ ही पुलिस ​कर्मचारियों की सेहत को लेकर भी गंभीर हैं।…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 9 सितंबर, 2020

कोरोनाकाल में पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी कानून—व्यवस्था के साथ ही पुलिस ​कर्मचारियों की सेहत को लेकर भी गंभीर हैं। पुलिस कार्मियों का चेकअप कराने और थाने व चौकियों को सेेनेटाइज करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने दिए हैं। इसी क्रम में यहां एसएसपी पीएन मीणा ने बुधवार को पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा कैंप लगवाया। जिसमें तमाम पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच कराई और तंदरूस्त रहने के टिप्स डाक्टरों से लिये।
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारम्भ पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने किया। डा. अखिलेश के नेतृत्व में पहुंची जिला अस्पताल की चिकित्सा टीम ने टीम ने पुलिस कार्यालय, थाने व पुलिस की अन्य शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसके तहत ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की जांचें हुई। इसके साथ ही चिकित्सा टीम से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं खानपान संबंधी हेतु अति आवश्यक परामर्श लिये। स्वास्थ्य शिविर में प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, डीसीआरबी के प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, एलआईयू निरीक्षक कमल कुमार पाठक, निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के अतिरिक्त अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
ड्यूटी के साथ सेहत पर भी ध्यान दें पुलिस कार्मिक : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि खासकर कोरोनाकाल पुलिस कर्मियों की दिन—रात व्यस्तता बढ़ी है। समय की कमी के कारण कई बार खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे में कोई भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति पुलिस कार्मिकों को सावधान करते हुए कहा है कि नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य जांच कराते रहें, ताकि भविष्य में किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *