लालकुआं अपडेट : दीपावली का त्यौहार नजदीक – खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर में चलाया चेकिंग अभियान

लालकुआं। दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, जिसको देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने…

लालकुआं। दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, जिसको देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे है। चेकिंग अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

बताते चले कि दीपावली पर्व के नजदीक आते ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है, इन दिनों जिलेभर में टीम द्वारा हर रोज अलग-अलग स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत आज जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह की अगुवाई में लालकुआं नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया।

उत्तराखंड : छात्रा का गला काट कोर्ट पहुंचा युवक बोला – हत्या करके आया हूं

इस दौरान अभिहित अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर पर जिलेभर में उनके द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग कि टीम लालकुआं नगर पहुंची है जहां टीम ने विभिन्न दुकानों से चार से अधिक खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोग शाला भेजा गया है तथा रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मिठाई व्यापारियों से साफ सफाई समेत मिलावटी सामान नहीं बेचने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दीपावली को देखते हुए भविष्य में भी इसी तरह चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान टीम में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालकुआं कैलाश चंद्र टम्टा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंद किशोर शामिल रहे।

बागेश्वर जिले में बड़ा हादसा, एक टूरिस्ट वाहन सड़क पर पलटा, तो दूसरा उससे टकराकर गहरे खड्ड में जा गिरा, 5 पर्यटकों की मौत

Uttarakhand Breaking : बस अड्डे के यात्री प्रतीक्षालय में युवक ने कर लिया सुसाइड, हुई शिनाख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *