Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
काठगोदाम का अमित हत्याकांड : मृतक की पत्नी, सास- ससुर और दो सालियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। काठगोदाम के अमित हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक की सास ससुर, पत्नी और दो सालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अमित की बहन की तहरीर पर यह मामला दर्ज किया गया ।
काठगोदाम थाने में धारा 302 और 120 बी में केस दर्ज हुआ है।
कल काठगोदाम के चांदमारी में गोली मारकर अमित की हत्या कर दी गई थी।