Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand
हैल्थ बुलेटिन @6pm : कुल 59 कोरोना पाजिटिव, 39 ठीक होकर लौटे घर

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने शाम 6 बजे का अपना हैल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है। इस बुलेटिन में रुद्रपुर में पाए गए कोरोना संक्रमित के अलावा कोई नई खास जानकारी नहीं है। बुलेटिन के अनुसार आज पेदश में कुल 239 केस निगेटिव पाए गए। जबकि एक मात्र कोरोना संक्रमित व्यक्ति रुद्रपुर में मिला। आज 228 सैंपल जांच को अलग अलग लैबों मतें भेजे गए। अब तक 39 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं और शाम छह बजे तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो चुकी है। देहरादून से आज 64,हरिद्वार से 67, नैनीताल से 17 और यूएस नगर से 38 सैंपल जांच को भेजे गए। चमोली से भी दो सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
देहरादून में इस समय 11,हरिद्वार व नैनीताल में दो—दो और यूएस नगर में चार कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
देखें बुलेटिन
