Almora Breaking: कहीं यात्री प्रतीक्षालय व रेस्टोरेंट, तो कहीं घर में छिपाई मिली शराब, 01.88 लाख की अंग्रेजी मदिरा पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जहां विधानसभा चुनाव के लिए सियासी गर्मी चरम पर है, वहीं अवैध शराब की तस्करी व भंडारण भी जोर पकड़ रहा है। जिले में सक्रिय पुलिस, एसओजी व एफएसटी की टीमों ने तीन अलग—अलग जगहों बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। करीब 01.88 लाख रुपये की शराब पकड़ी है, जो यात्री प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट व घर में छुपाकर रखी थी। इन मामलों में 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। (आगे पढ़िये)

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में एसएसपी डॉ. मन्जूनाथ टीसी के निर्देश पर जगह—जगह सघन चेकिंग चल रही है। इस कार्यवाही में मादक पदार्थों की तस्करी पर भी पैनी निगाह है। इसी क्रम में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है।
अल्मोड़ा में 14 पेटी पकड़ी
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने गणेशीगैर धारानौला अल्मोड़ा में 72 वर्षीय किशन सिंह पुत्र विशन सिंह, निवासी गोलना करड़िया अल्मोड़ा के मकान से 14 पेटी अलग अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मामले में किशन सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। यह शराब 1,26,550 रुपये कीमत की है। पुलिस टीम में एसआई संजय जोशी, कांस्टेबिल हिमांशु, दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट व संदीप शामिल रहे।
यात्री प्रतीक्षालय में शराब

जिले के थाना भतरोंजखान अंतर्गत थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग की, तो ग्राम मछोड़ में यात्री प्रतिक्षालय में विनोद सत्यवली पुत्र स्व. शम्भू दत्त निवासी मछोड़ भतरौजखान के कब्जे से तीन प्लाटिक के कट्टों से 05 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत 26,760 रुपये है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद के साथ कांस्टेबिल सतपाल सिंह व नवीन पाण्डे थे।
यहां रेस्टोरेंट से पकड़ी
थाना चौखुटिया अंतर्गत पुलिस एवं एफएसटी टीम ने गिरीश चन्द्र पुत्र स्व. कृष्णानन्द के रेस्टोरेन्ट से 03 पेटी व्हिस्की व 03 पेटी रम बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। बरामद शराब की कीमत 35 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में एफएसटी प्रभारी रमेश चन्द्र पाण्डे, एसआई देवेन्द्र राणा व कांस्टेबल दीपक कुमार थे।