नारायण सिंह रावत
सितारगंज। हर्षिता गुरुरानी का नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में चयन हुआ है। हर्षिता जीसीएल पब्लिक स्कूल में की छात्रा है। नवोदय विद्यालय की परीक्षा में करीब 900 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इसमें से नौ छात्रों का चयन हुआ है। हर्षिता के पिता जगदीश गुरुरानी जीसीएल स्कूल के प्रबंधक और मां जनकी देवी स्कूल की प्रधानचार्य हैं। हर्षिता के चयन पर शिक्षकों और रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दीं।
हर्षिता गुरुरानी का नवोदय विद्यालय में चयन
नारायण सिंह रावतसितारगंज। हर्षिता गुरुरानी का नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में चयन हुआ है। हर्षिता जीसीएल पब्लिक स्कूल में की छात्रा है। नवोदय विद्यालय…