HomeUttarakhandHaridwarहरिद्वार : कूड़ा गाड़ी चालक को बीमारी का बहाना पड़ा भारी, दो...

हरिद्वार : कूड़ा गाड़ी चालक को बीमारी का बहाना पड़ा भारी, दो की सेवा समाप्त

हरिद्वार| यहां रुड़की नगर निगम (Roorkee Nagar Nigam) के नगर आयुक्त ने सुबह होते ही दो वाहन चालकों की सेवा समाप्त कर दी। चालक ने बीमारी का बहाना बनाया तो नगर आयुक्त ने चिकित्सक बुला लिया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जहां मेडिकल परीक्षण में चालक पूरी तरह से स्वस्थ मिला। जिसके बाद उसकी सेवा समाप्त कर दी गई। एक अन्य चालक ने भी ना आने को लेकर बहानेबाजी की थी, उसकी भी सेवा समाप्त कर दी गई है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, रुड़की नगर निगम के नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला को शिकायत मिल रही थी कि कई जगह पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां समय से नहीं पहुंच पा रही है। जिसकी वजह से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुड़की शहर (Roorkee City) की अधिकांश कूड़ा गाड़ियां पुरानी तहसील स्थित पड़ाव पार्किंग में एकत्र होती है। जहां सुबह आठ बजे नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पाया कि दो गाड़ियों के चालक समय से नहीं पहुंचे है।

इस पर नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया। इस पर उन्होंने चालकों के गैर हाजिर होने के संबंध में जानकारी ली, जिस पर एक चालक ने बीमारी का बहाना बनाया। इस पर नगर आयुक्त ने उसको बुला लिया और चिकित्सक से उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण में चालक पूरी तरह से स्वस्थ मिला, जिसके बाद उसकी सेवा समाप्त कर दी गई। एक अन्य चालक ने भी ना आने को लेकर बहानेबाजी की थी, उसकी भी सेवा समाप्त कर दी गई है।

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि ड्यूटी में किसी तरह कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में कूड़ा गाड़ियों के जाने का समय निश्चित है। इसमें यदि कोई लापरवाही करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। इससे पहले नदी किनारे कूड़ा डालने पर एक चालक पर कार्रवाई हो चुकी है। नगर आयुक्त की इस कार्रवाई के बाद से निगम में हड़कंप मचा हुआ है।

आसान भाषा में समझें उत्तराखंड का बजट – युवाओं से लेकर रोजगारों तक की गई ये बड़ी घोषणाएं

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments