हल्द्वानी न्यूज : पूर्व सीएम हरीश रावत की माल्टा खाओ प्रतियोगिता 18 को, जानिये किसे मिलेगा माल्टाश्री पुरस्कार

हल्द्वानी। 18 दिसंबर को पूर्व सीएम हरीश रावत माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। स्थानीय भोज्य पदार्थों की पार्टी के लिए चर्चा में रहने वाले हरदा ने अभी यह नहीं खोला है कि प्रतियोगिता का आयोजन कहा किया जाएगा। अलबत्ता उन्होंने कल यानि 16 दिसंबर को इस बारे में ज्यादा ब्योरा देने का ऐलान किया है।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : नगर निगम के पर्यावरण मित्र अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर गए, यह है मामला
अपने फेसबुक पेज पर हरदा ने लिखा है कि ‘दिनांक-18 दिसंबर, 2020 को मैं, #माल्टाप्रेमियों को “#माल्टाखाओप्रतियोगिता” के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। 5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाने वाले को “#माल्टाश्रीपुरस्कार” दिया जायेगा। 18 दिसंबर को दोपहर 2:15 बजे “माल्टा श्री प्रतियोगिता” में कौन 5 मिनट में सबसे ज्यादा माल्टा खा सकता है! मैं, प्रतियोगिता का विस्तृत ब्यौरा कल जारी करूंगा।’
राजनीति : हरदा ने महाकुंभ की तैयारियों पर प्रदेश सरकार को घेरा