चाकू घोंपकर हल्द्वानी के युवक की पीलीभीत में हत्या, परिजनों में कोहराम

हल्द्वानी| इंदिरानगर बनभूलपुरा, हल्द्वानी निवासी युवक की पीलीभीत में चाकू घोंपकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। युवक बरेली में अपने साढू के साथ ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि वह नवाबगंज से एक ईकोस्पोर्ट कार से लिफ्ट लेकर पीलीभीत गया था। हत्यारोपित भी उसका पीछा करते हुए उसी कार में लिफ्ट लेकर गए थे। जहां सुनगढ़ी के नौगांवा चौराहे के पास स्थित शारदा अस्पताल के पास युवक की हत्या की। वारदात आज मंगलवार दोपहर 2:30 बजे के करीब की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही कार ड्राइवर को पूछताछ के लिए उठाया है। युवक की मौत के बाद से बनभूलपुरा स्थित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बनभूलपुरा इंदिरानगर निवासी 32 वर्षीय इब्राहिम मिकरानी पुत्र मोहम्मद असलम अपने साढू के साथ बरेली में ठेकेदारी करता था। मंगलवार को किसी काम से वह कार से लिफ्ट लेकर पीलीभीत गया था। हत्यारोपित भी उसका पीछा करते हुए कार में लिफ्ट लेकर उसके साथ पीलीभीत पहुंचे। जिले में सुनगढ़ी के नौगांवा चौराहे के पास उन्होंने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अंकिता भंडारी केस में उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सस्पेंड Click Now
खून से लथपथ युवक को पड़ा देखकर आनन-फानन में मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जल्द वारदात का खुलासा करेगी पुलिस
घटना पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई है। SP ने बताया कि मामले में तीन टीमें गठित की गयी है, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।