Almora Breaking: छात्रों के यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक चढ़ा पुलिस के हत्थे

—एक सप्ताह पूर्व चर्चा में आया था प्रकरण
— ज्योलीकोट से पकड़ा, पुलिस को इनाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद के ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभिभावकों के विरोध व शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 377/506 भादवि व 34 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि धूराफाट क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में शिक्षक ऐवरन सिंह गंगवार पर बच्चों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। शिक्षक पर आरोप लगा है कि उसके द्वारा स्कूल में बंद कक्ष में छात्रों के साथ गंदी हरकतें की जाती थी और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने व फेल करने की धमकी दी जाती थी। करीब एक सप्ताह पहले अभिभावकों के आक्रोश व शिकायत से यह मामला चर्चा में आया था। जिसके बाद इस आरोपी शिक्षक के खिलाफ गत 13 मई को धारा 377/506 भादवि व 34 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला रानीखेत तहसील के राजस्व क्षेत्र बमस्यू का है। मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए विवेचना रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित की गई थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल को विवेचना सौंपी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से सुरागरसी पतारसी करते हुए आरोपी नामजद शिक्षक ऐबरन कुमार गंगवार (53 वर्ष) पुत्र प्यारे लाल, निवासी ग्राम बाजपुर, थाना बहेड़ी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश का पता लगाया और दबिश देकर उसे ज्योलीकोट भवाली तिराहे (जिला नैनीताल) से गिरफ्तार कर लिया। यह शिक्षक विद्यालय विद्यालय से गत 22 अप्रैल से छुट्टी पर चल रहा था। पुलिस के अनुसार शिक्षक ऐवरन कुमार गंगवार ने पूछताछ में बताया कि वह 2006 से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत, तहसील रानीखेत में सामाजिक विज्ञान के सहायक अध्यापक के पद है, इससे पूर्व वह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिनौला, सल्ट में तैनात रह चुका है।
पुलिस टीम को इनाम
आरोपी शिक्षक की शीघ्र गिरफ्तारी पर SSP ALMORA ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 2500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया है।गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा बरखा कन्याल, उप निरीक्षक सुनील धानिक, आरक्षी मोहन बोरा, दीपक खनका, नारायण रावल शामिल थे।