हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

हल्द्वानी। रामपुर रोड गोरा पड़ाव बाईपास के पास हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी तभी पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे महिला वाहन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। News WhatsApp Group Join Click Now
जानकारी के अनुसार आज सुबह गोरा पड़ाव बाईपास जीतपुर नेगी के पास एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि जीतपुर नेगी निवासी पति पुरन राम अपनी पत्नी पदमा देवी को छोड़ने जा रहा था। हादसे में पदमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति पुरन घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ के एकत्र होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची टीपी नगर पुलिस ने ट्रक और बाइक के साथ महिला के शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, कल्याण सिंह, खेमका को पद्म विभूषण