Covid-19NainitalUttarakhand
रामनगर न्यूज : क्रशर एसोसिएशन ने राहत कोष भेजा 20 लाख का चेक

रामनगर । रामनगर क्रेशर एसोसिएशन ने कोरोना से लड़ने के जिला प्रशासन को एस डी एम के माध्यम से 20 लाख 5 हज़ार रुपए का चैक जिलाधिकारी नैनीताल को भेजा। शनिवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे क्रेशर स्वामियों ने कोरोनावायरस जैसी संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन को उक्त धनराशि का चैक एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को सौंपा इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, अरविंद गुंसाई ,विजय कटारिया, नंदा वल्लभ सती, ऋषि सचदेवा, लिटिल सचदेवा ,अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,रिंकू,दौलत कटारिया, सहित कई लोग मौजूद रहे।