हल्द्वानी : बीच बाजार भिड़े तीन सांड, मची अफरा-तफरी; देखिए वीडियो
![हल्द्वानी : बीच बाजार भिड़े तीन सांड, मची अफरा-तफरी; देखिए वीडियो](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/haldwani-in-bulls.jpg)
Haldwani News | हल्द्वानी में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तीन सांड बीच बाजार में आपस में भिड़ गए। तीनों सांड लड़ते-लड़ते बाजार में पहुंच गए। सांड को आपस में लड़ता देख दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक सांड लड़ते-लड़ते एक दुकान में जा घुसा। जहां दुकान के सामान को गिराकर तहस-नहस कर दिया।
सांडों के चपेट में बाइक, ई रिक्शा और कई ठेला भी आ गए। जिससे उनको काफी नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि सांडों की चपेट में कोई इंसान नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दुकानदारों ने सांडों के ऊपर पानी डालकर और डंडे मारकर उन्हें अलग करने की कोशिश की, लेकिन सांड आपस में लड़ते रहे।
करीब आधे घंटे तक तीनों के बीच जंग होती रही। इस दौरान वहां खड़ी बाइक और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। काफी देर तक सांड आपस में लड़ते हुए बाजार में इधर-उधर दौड़ने लगे। जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया। वहीं, मौके से गुजर रहे लोग भी सांडों की लड़ाई देखने लगे। काफी देर तक सांडों में लड़ाई होती रही।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि सांड आए दिन बाजारों में लड़ते रहते हैं। जिसके चलते व्यापारियों में दहशत का माहौल है। आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए कई बार नगर निगम को अवगत भी कर चुके हैं, लेकिन हल्द्वानी नगर निगम इन आवारा जानवरों को पकड़ने का जहमत तक नहीं उठा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन आवारा जानवरों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोग चोटिल होने के साथ जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन निगम सुध लेने को तैयार नहीं है। वहीं, व्यापारियों ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की है। ताकि, आवारा जानवरों के आतंक से निजात मिल सके।
कल हल्द्वानी में VVIP मूवमेंट; यातायात में बड़ा बदलाव, जानें नया रूट प्लान