हल्द्वानी | सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टर्स रूम में घुसकर चोरी करने वाले अरूण पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
दरअसल, 22 अप्रैल को सुशीला तिवारी अस्पताल के डा. राहुल बिष्ट ने तहरीर देते हुए बताया था कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने डॉक्टर्स रूम में बैग में रखे सैमसंग टेबलेट एलजी विंग मोबाईल, पावर बैंग इनटैक्स कम्पनी, पावर बैंक ओम्ब्रेन कम्पनी, रेडमी मोबाइल फोन, आईफोन चार्जर मय लीड, आईफोन लीड सी पिन लीड, स्मार्ट वॉच बिना पटे की गोल्डन रंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि समान चोरी कर लिया है, तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी आदि की जांच करते हुए पुलिस मानपुर पश्चिम देवलचौड़ निवासी अरूण पाठक तक पहुंची और उसे एफटीआई मोड रामपुर रोड से मोटरसाईकिल (UK-04AL-9652) के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अरूण के पास से सैमसंग टेबलेट, एलजी विंग मोबाईल, दो पावर बैंग, रेडमी मोबाइल, आईफोन चार्जर, आईफोन लीड आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस टीम में उ.नि. प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल, कानि. अनिल जौहरी कोतवाली हल्द्वानी, कानि. मौ. फहीम शामिल रहे।