HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी: बारात लेकर दुल्हन लेने जा रहा दूल्हा बैठा कांग्रेस के धरने...

हल्द्वानी: बारात लेकर दुल्हन लेने जा रहा दूल्हा बैठा कांग्रेस के धरने में, पढ़ें खबर

हल्द्वानी अपडेट| काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। शादियों के सीजन में गांव में आने जाने वाली बारातों को दिक्कत हो रही है। बता दें कि हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक करीब 200 गांवों की सड़क 15 नवंबर के बाद से बंद पड़ी है।

तो वहीं सड़क से जुड़े मामले में अब कांग्रेस भी मुखर हो चुकी है। मंगलवार सुबह दस बजे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सड़क को जल्द सुचारू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे। उधर मंगलवार को ही कोटाबाग से आई बारात को क्षतिग्रस्त मार्ग से पहले ही उतरना पड़ा। सड़क की स्थिति देख खफा दूल्हा रोहित बिष्ट उपवास पर बैठे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ बैठ गया। आगे पढ़ें…

धरने पर बैठा दूल्हा

फिर क्या दूल्हे के धरने पर बैठने की खबर आग की तरह शहर में फैल गई और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। हालांकि कुछ देर बाद दूल्हा पूरी बरात संग क्षतिग्रस्त मार्ग पर खतरे के बीच एक किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन लेने पसौली गांव पहुंचा। मीडिया से बात करते हुए दूल्हे ने कहा कि उनकी शादी परेशानी के बीच यादगार भी हो गई है। उन्होंने कहा कि खतरे के बीच पैदल गए हैं और पैदल ही दुल्हन लेकर आना पड़ेगा। आगे पढ़ें…

बता दें कि काठगोदाम से दो किमी दूरी पर हैड़ाखान रोड पर 15 नवंबर को भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था। 380 मीटर सड़क मलबे से पट गई थी। लोनिवि ने मलबा तो साफ कर दिया, लेकिन स्थायी ट्रीटमेंट को लेकर लंबे अध्ययन के बाद ही काम होने का हवाला दिया। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई।

इससे पहले सोमवार को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग व लोनिवि के अधिकारियों संग सड़क का निरीक्षण कर कहा कि वैकल्पिक मार्ग बरसात में बंद हो जाएंगे। इसलिए पुरानी सड़क पर ही ज्यादा फोकस किया जाए।

अकल्पनीय : पृथ्वी में रह जायेंगी सिर्फ महिलाएं, नहीं होंगे पुरुष, बड़ी रिसर्च

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments