हल्द्वानी : शहरवासियों को नहीं मिल रही ट्रंचिग ग्राउंड से राहत, कूड़े के ढ़ेर पर किया योग

हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हल्द्वानी के नागरिकों ने इंदिरा नगर, बनभुलपुरा स्थित घरों के सामने ट्रंचिग ग्राउंड में प्रदूषण के बीच बैठकर योग किया।…

हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हल्द्वानी के नागरिकों ने इंदिरा नगर, बनभुलपुरा स्थित घरों के सामने ट्रंचिग ग्राउंड में प्रदूषण के बीच बैठकर योग किया। योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार से लेकर उत्तराखंड सरकार प्रयासरत है। लेकिन हल्द्वानी के नागरिक स्वच्छ वातावरण को तरस रहे हैं जो कि उनका मूल अधिकार है और प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन का नारा दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता सरताज आलम ने बताया कि क्षेत्र के नागरिक लम्बे समय से इस ट्रंचिग ग्राउंड का विरोध कर रहे हैं। कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद नगर निगम और राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। 9 महीने में कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट उपयुक्त स्थान पर बनाने का आदेश 10 और 18 जुलाई 2018 को किया गया। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि अबादी और नदी के पास कूड़े से प्रदूषण न किया जाए इसके बावजूद निगम और सरकार तानाशाही कर नागरिकों की जान से खेल रहे हैं। दिन रात कूड़ा जलाया जाता है और नागरिकों को बीमार कर मारा जा रहा है।

Almora : पति ने पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या, मकान के निचले तल में बरामद हुआ लहूलुहान शव, पति गिरफ्तार

हल्द्वानी में जितने लोग कोरोना से मरे हैं, उससे कहीं ज़्यादा अवैध ट्रेंचिंग ग्राउंड के प्रदूषण से मर चुके हैं। वहीँ इंदिरा नगर जनविकास संरक्षक तौफीक अहमद ने कहा कि लम्बे समय से चलाए जा रहे इस आंदोलन, नियमों और हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर सिस्टम घनी अबादी के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहा है। कोरोना वायरस के साथ-साथ प्रदूषण नाम का वायरस भी यहां के लोगों की जान ले रहा है हमारी मांग है कि इस कूड़े को अन्यंत्र आबादी और गोला नदी से दूर शिफ्ट किया जाए।

हाईकोर्ट के आदेशों के क्रम में उपयुक्त अन्य स्थान पर कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाए और लोगों को स्वच्छ सांस लेने के अधिकार से वंचित न किया जाए। बताते चलें कि हरे भरे जंगल और मैदान को निगम और सरकार ने लाखों टन कूड़े से पाट दिया है। कुछ सालों पहले तक उक्त स्थान पर स्थानीय खेल हुआ करते थे और लोग योगाभ्यास किया करते थे, लेकिन आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उस 15 हेक्टेयर क्षेत्र में लाखों टन कूड़ा है जिस पर बैठकर नागरिक योग करने के लिए मजबूर हैं।

इस दौरान इंदिरा नगर जनविकास समिति के अध्यक्ष इरशाद अंसारी, संरक्षक तौफीक अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता सरताज आलम, आसिफ अंसारी, नफीस अहमद खान, सईद अहमद, ज़हीर अन्सारी, हबीबुर्रहमान, जावेद अली, अनवर अली, मौजूद थे।

Corona Update : उत्तराखंड में तीन हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 163 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *