लालकुआं ब्रेकिंग : रेलवे ट्रैक में भरा बरसाती पानी, कई ट्रेनों का संचालन ठप

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं
लगातार हो रही बारिश से परेशानियां बढ़ने लगी हैं। जहां आम रास्तों व संपर्क मार्गों में जगह—जगह जल भराव हो चुका है, वहीं लालकुआं रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि जल भराव कम होने के बाद पुन: रेलों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी भू—भागों में भारी बारिश के बाद काफी दिक्कतें पैदा हो रही हैं। नदियां पूरे उफान पर हैं और पहाड़ों से नदियों का पानी तेज बहाव के साथ मैदानी क्षेत्रों में पहुंच रहा है। जिससे जल स्तर पर बढ़ोत्तरी हो रही है। इधर बरसाती पानी भर जाने से लालकुआं रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के ट्रेक डूब गये हैं। जिस वजह से कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। सिंग्नल प्वाइंट ने भी काम करना बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल भराव से रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन, रोड का बड़ा हिस्सा धसा, यातायात पर लगा प्रतिबंध
देहरादून : इस वेबसाइट से IIT की निःशुल्क कोचिंग, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
लालकुआं रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नीरज कुमार अनुसार काशीपुर से बरेली जाने वाले रेलवे ट्रैक पर सर्वाधिक जल भराव है। जिस कारण काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर ही खड़ा करना पड़ा है। अलबत्ता बताया जा रहा है कि जल्द ही जल भराव कम होने के बाद ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू कर दिया जायेगा।
Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में समाया मैक्स वाहन, चालक की मौके पर मौत
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now