हल्द्वानी समाचार | प्रदेश के 10 से ज्यादा अधिकारी सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के रडार पर हैं। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस इनकी जांच कर रही है।
बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे विजिलेंस के डायरेक्टर वी. मुरुगेशन ने विजिलेंस एसपी प्रह्लाद मीणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने विजिलेंस द्वारा की जा रही जांचों की स्टेटस रिपोर्ट देखी और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में वी. मुरुगेशन ने कहा कि विजिलेंस 10 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ अभी जांच कर रही है।
इन अधिकारियों की आय से ज्यादा संपत्ति की शासन स्तर से शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि दरोगा भर्ती घपले में विजिलेंस की जांच जारी है। जल्द ही रिपोर्ट सहित सारे तथ्य सामने आ जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विजिलेंस की हर जांच सबूत के आधार पर होती है। सबूत मिलने पर ही विजिलेंस द्वारा कार्रवाई की जाती है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर सामने आएं क्योंकि जब तक शिकायतकर्ता ही खुलकर सामने नहीं आएंगे तब तक वे भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
इस दौरान सीओ अनिल मनराल, इंस्पेक्टर एमएस दसौनी, विनोद यादव, हेम चन्द्र पांडे, हेमा गुणवंत, ललिता पांडे आदि मौजूद रहे।