हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में विधायक सुमित हृदयेश में विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रत्येक विधानसभा से विधायकों से 10-10 प्रस्ताव मांगे गए थे, उन पर विधायक ने अधिकारियों से समीक्षा की। साथ ही शहर की बड़ी योजनाओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 1067 करोड़ के 10 प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए थे, उसी के आधार पर अब समीक्षा की जा रही है। विधायक सुमित ने कहा कि सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार से हमें उम्मीद है कि वह हल्द्वानी के विकास में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, अगर ऐसा हुआ तो वह सरकार और मुख्यमंत्री दोनों को बधाई देंगे।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में ज़ू, आईएसबीटी और प्रधानमंत्री की घोषणा में होने वाले कार्यों को लेकर आपसी सामंजस्य जैसी स्थिति नहीं है लिहाजा इसके लिए भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है।
हल्द्वानी : पुलिस की अपील – शांतिपूर्व तरीके से मनाएं नवरात्रि और रमजान