पंतनगर न्यूज : नन्हें कदम संस्था ने फूलबाग प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया दो बच्चों का जन्मदिन
पंतनगर । राजकीय प्राथमिक विद्यालय फूलबाग में नन्हें कदम संस्था की ओर से तनिष्का एवं मोहित के जन्मदिन को दिव्यांग बच्चों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही ने की। उन्होंने नन्हें कदम संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। संस्था के प्रमुख नीरज रावत ने बताया कि नन्हें कदम के द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के साथ संस्था से जुड़े और अन्य व्यक्तियों का जन्मदिन भी मनाया जाता है।
हरिद्वार न्यूज : वीडियो/ गंगा तटों पर चल रहा माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान
जिससे बच्चों को लगे कि समाज भी उनके साथ है, संस्था द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेट कैंप भी किए जाते हैं। कार्यक्रम में राजकीय प्रथमिक विद्यालय हल्दी के 4 दिव्यांगों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर के एक दिव्यांग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के फूलबाग सहित नौ दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हल्दूचौड़ में घर के बाहर तमंचे की नोक पर लुट गया ट्रांसपोर्टर
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक बाबू मजूमदार, पुष्पा टम्टा, गोविंद सिंह कोरंगा, रंजना जोशी, नन्दी मेहरा,दीपा राठौर, शैलेश जोशी, रवि मोहन नन्हे कदम से राहुल ,गोगाजी, सागर, प्रवीण, पलक बवेजा, अली खान , विजय उपस्थित थे।