Almora News : जरूरमंदों के काम आ रही मोदी सरकार की एडिप योजना, दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायता उपकरण वितरित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के तत्वाधान में भारत सरकार की एडिप योजना के तहुत हवालबाग में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के तत्वाधान में भारत सरकार की एडिप योजना के तहुत हवालबाग में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गये।
शिविर में दिव्यांगजनो को निःशुल्क व्हील चैयर, बैशाखी, नजर के चश्मे, कान की मशीन, छड़ियों आदि का वितरण किया गया। ब्लॉक कार्यालय में 123 लोगो ने पंजीकरण कराया, जिसमे जांच के बाद 65 लोगों को लाठी, 35 कान की मशीन, 65 चश्मे, 2 बैशाखी, 5 व्हील चीयर दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ललित लटवाल ने कहा कि मोदी सरकार की यह योजना हर जरूरतमंद के लिए जीवन दायिनी योजना है। एडिप योजना के तहत लगभग 35 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को सहायक उपकरण बांटे जा चुके हैं और आगे को इसी प्रकार के कैंप संचालित किए जाएंगे। हवालबाग ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश भाकुनी ने ऐसे केम्पों को ग्राम स्तर में लगाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जगदीश लखेड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट, हृदेश मेहरा, प्रकाश बिष्ट, सुरेंद्र मेहता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *