HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : डहरिया स्थित टेंट हाउस में लगी भीषण आग

हल्द्वानी : डहरिया स्थित टेंट हाउस में लगी भीषण आग

हल्द्वानी | शहर के डहरिया क्षेत्र स्थित पार्वती विहार में मंगलवार सुबह एमके टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी विकराल हुई कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस आग में पूरा टेंट हाउस, एक मोटरसाईकिल, पालतू कुत्ता जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

TENT HOUSE 2

एमके टेंट हाउस के मालिक महेश ने बताया कि इस हादसे में करीब छह लाख रुपये मूल्य का टेंट सामग्री, एक मोटरसाइकिल और उनका पालतू कुत्ता जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग संभवतः पास में मौजूद शरारती तत्वों द्वारा जलाई गई आग के कारण लगी, जो कथित रूप से स्मैक का सेवन कर रहे थे और लापरवाही से जलती आग वहीं छोड़ गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

फिलहाल, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक टेंट हाउस का ज्यादातर सामान राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त टेंट कर्मचारी भी मौके पर थे। जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शरारती तत्वों की ओर से आग लगाने की सूचना सामने आ रही है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments