उत्तराखंड में नई ऊंचाईयों को छुएगा बैडमिंटन, ट्रांस्फ़ोर्म के साथ हुआ करार

⏩ बीएस मनकोटी व कंपनी के एमडी ने किए हस्ताक्षर
⏩ उदयीमान खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा लाभ
CNE Reporter
बैडमिंटन जगत की उभरती हुई कंपनी ट्रांस्फ़ोर्म से कल दिल्ली में उत्तरांचल बैड्मिंटन संघ का दो वर्ष के लिए स्पोंशरशिप करार तय हो गया है। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की तरफ से सचिव बीएस मनकोटी व कम्पनी की ओर से कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राम मल्होत्रा ने करार में दस्तख़त किए।
इस मौके पर राम मल्होत्रा ने कहा कि उनकी कंपनी उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के साथ उत्तराखंड प्रदेश में बैडमिंटन खेल के विकास हेतु पूर्णतया प्रतिबद्ध रहेगी। ट्रांस्फ़ोर्म कंपनी राज्य की अधिकारिक प्रतियोगिताओं के अलावा आमंत्रण प्रतियोगिताओं में भी सहयोग करेगी ताकि उदयमान खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने के लिए अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु सहयोग करेगी।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के चेयरमेन अशोक कुमार व अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक भी करार की समीक्षा हेतु वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मैनेजिंग डायरेक्टर राम मल्होत्रा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी कम्पनी उत्तराखंड में बैडमिंटन खेल को नई ऊंचाई में पहुंचाने हेतु उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन के साथ पूरी तरीक़े से खड़ी रहेगी। ट्रांस्फ़ोर्म कंपनी उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनको व्यक्तिगत रूप से भी स्पॉन्सर करेगी। इस अवसर पर कंपनी के ग्लोबल हेड राजीव मेहता भी उपस्थित थे।