NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : स्टोन क्रशर पर लगा पौने दो करोड़ का जुर्माना

हल्द्वानी अपडेट| रामपुर रोड स्थित स्टोन क्रशर पर प्रशासन और खान विभाग की टीम ने छापेमारी के बाद जुर्माना तय कर दिया है। रविवार को उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म राजपाल लेघा ने बताया कि फुटकुआं स्थित मै. केसीएस इन्फ्रोटेक एलएलपी में जांच में काफी अनियमितताएं पायी गईं।
पैमाइश के बाद स्टोन क्रशर पर 1 करोड़ 85 लाख 29 हजार दो सौ अस्सी का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही स्टोन क्रशर के रेता बजरी के क्रय और विक्रय पर रोक लगाने के लिए ई-रवन्ना पोर्टल बंद करने की संस्तुति की गई है।