हल्द्वानी : पत्नी के सिर पर शराबी पति ने किए चाकू से वार, पढ़े पूरी खबर

हल्द्वानी अपडेट| यहां कुसुमखेड़ा आरटीओ रोड में रहने वाले एक शराबी ने अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार वालो ने उसे बमुश्किल शराबी के चंगुल से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित महिला ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए शराबी पति से जान बचाने की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी कुसुमखेड़ा आरटीओ रोड निवासी महिला शुक्रवार 2 सितम्बर की दोपहर में अपने घर पर बर्तन धो रही थी कि अचानक नशे में धुत पति ने उसके सर पर चाकू से हमला कर दिया चीखपुकार मचते ही आरोपी के घरवाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में पीड़िता को बेस अस्पताल ले गए।
बताया जा रहा है आरोपी उमेश चंद्र भट्ट लॉकडाउन के दौरान नौकरी से हाथ धो घर आ गया था जिसके बाद वो गलत सोबत में पड़ शराब पीने का आदी हो गया, घर में आये दिन वो क्लेश किया करता था गत दोपहर आरोपी उमेश दिनदहाड़े शराब के नशे में चूर होकर घर पहुंचा। उसकी पत्नी बर्तन धो रही थी, इसी दौरान आरोपी ने चाकू से अपनी पत्नी के सर पर वार कर दिया, चीखपुकार मचते ही आरोपी के घरवाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में पीड़िता को बेस अस्पताल ले गये।
देर शाम पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ आकर थाने में तहरीर देकर अपनी जान अपने पति से बचाने की गुहार लगाई। इधर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी उमेश चंद्र भट्ट के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें – Viral Video : हनुमान बन नाच रहे युवक की स्टेज पर ही हो गई मौत