हल्द्वानी : जिलाधिकारी ने गांवों में निरीक्षण कर सुनीं समस्याएं

हल्द्वानी समाचार | शनिवार 6 जनवरी को जिलाधिकारी वंदना ने साप्ताहिक भ्रमण/जनसुनवाई के अंतर्गत गौलापार मुख्य मोटर मार्ग (स्टेट हाईवे 41) पर वन विभाग अंतर्गत…

हल्द्वानी समाचार | शनिवार 6 जनवरी को जिलाधिकारी वंदना ने साप्ताहिक भ्रमण/जनसुनवाई के अंतर्गत गौलापार मुख्य मोटर मार्ग (स्टेट हाईवे 41) पर वन विभाग अंतर्गत सूर्या नाला पुल के समीप रीवर ट्रेनिंग कार्य, शेर नाला पर प्रस्तावित सेतु, इंदरपुर और नयागांव कटान में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया, मछली वन के समीप सिंचाई विभाग के नहर हेड बंधा कार्य, दुबैलबैरा में नंधौर नदी द्वारा हो रहे कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया।

इसके पश्चात उन्होंने प्रभात तारा स्कूल काठवास चोरगलिया में जनसुनवाई कर स्थानीय लोग, प्रगतिशील काश्तकार, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ जनसंवाद क्षेत्रीय जन समस्याओं का निराकरण भी किया। जनसंवाद में मुख्य रूप से जल, पानी, सड़क, भू-कटाव आदि के मुद्दे प्रमुखता से रखे गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में सूर्या नाला से अत्यधिक जल प्रवाह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही जनहानि, वनहानि, भू-क्षरण, भू-कटाव आदि के कारण स्थानीय लोगों को अत्यंत परेशानियां होती हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा स्टेट हाईवे 41 हल्द्वानी, काठगोदाम, चोरगलिया, सिडकुल, सितारगंज उत्तर प्रदेश आदि अन्य विभिन्न शहरों को आपस में जोड़ता है। जिसके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व रिवेन्यू डिपार्मेंट को संयुक्त रूप से ड्रोन फोटोग्राफी करते हुए सर्वे कराकर राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

ग्राम इंद्रपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को उनके डिविजन (लालकुआं) में अब तक चालू नहीं हुई योजनाओं और लंबित कार्यों के संबंध में ठेकेदार को तीन दिन के भीतर कार्य शुरू करने के नोटिस देने के निर्देश दिए। नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं होता तो संबंधित ठेकेदार की बॉन्ड अवधि को निरस्त करते हुए फिर से कार्य शुरू करने को कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही लालकुआं क्षेत्र में लंबित कार्य के साथ ही ऐसे योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को बात कही,जो कार्य शुरू नहीं हुए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को मानसून अवधि में यानी जून से अगस्त तक क्षेत्रीय लोगों को आपात की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से विशेष टीम तैनात रखने के निर्देश दिए। साथ ही अस्थाई रूप से कार्यरत चिकित्सक को वहीं तैनात करने हेतु निर्देशित किया। सीएमओ ने बताया कि आजकल लगभग 50 की ओपोडी रोज हो रही है। इसके साथ ही अस्पताल में समस्त जीवन रक्षक औषधि और वैक्सीन की उपलब्धता है। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में लैब भी संचालित हो रही है और चिकित्सक भी पूर्ण मनोयोग से मरीजों का उपचार करते है।

चोरगलिया कैनाल सिस्टम में आ रही समस्या की जांच और स्थाई समाधान हेतु निरीक्षण के दौरान ईई सिंचाई को एक माह के भीतर कैनाल में आ रही समस्या और उसके समाधान हेतु डीपीआर उपलब्ध कराने की बात कही। बता दें कि चोरगलिया कैनाल सिस्टम से चोरगलिया क्षेत्र की लगभग 07 नहरों को पानी की आपूर्ति की जाती है। पाइप में सिल्ट के जमाव से लोगों को पूरा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत विकास खंड हल्द्वानी की ग्राम पंचायत नया गांव की 03 और खनवाल कटान की 01 महिला को लखपति दीदी के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत नया गांव कटान की 05 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कुल 12 लाख की सीसीएल( बैंक लिंकेज) की धनराशि वितरित की गई।

स्वरोजगार की दिशा में कार्य कर रही ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके, इसके लिए जिलाधिकारी ने एपीडी को इस दिशा में कार्य करने की बात कही। कहा की सरकारी योजनाओं का कनवर्जेंस किया जाए। जिससे लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।

नया गांव के ग्रामवासियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में अत्यधिक रोस्टिंग की जा रही हैं जिससे लोगों के घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे। जिसमें सुबह के समय के समय रोस्टिंग होती हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग सितारगंज के अधिशासी अभियंता को क्षेत्र का रोस्टिंग चार्ट उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही कहा कि सुबह के समय रोस्टिंग के समय में बदलाव किया जाए। जिससे लोग सुबह के दैनिक कार्य को सुगमता से निपटा सके।

माधवानंद जोशी ने बताया कि नया गांव में उनके सहित एक अन्य परिवार को विद्युत कनेक्शन दिया जाना है। इसके लिए सितंबर 2022 में विभाग से विद्युत पोल की मांग को गई थी। विभाग द्वारा पोल लाकर मौके पर रखे गए है किंतु आज तक पोल लगाए नही गए। जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को एक सप्ताह के भीतर पोल लगाकर विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिए। ग्राम आमखेड़ा के देवपुर सनवाल के लोगों ने बताया कि छोटी लाइन होने के कारण पानी का समस्या बनी हुई है। उन्होंने समस्या के निराकरण हेतु बगल बड़ी लाइन में पानी के नए कनेक्शन देने की मांग की। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों से जांच और समस्याओं को निस्तारण करने की बात कहे।

मौके पर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, सीईओ जगमोहन सोनी, ईई लोनीवि अशोक चौधरी, सिंचाई बी सी नैनवाल, जल संस्थान नंद किशोर, डीडीओ गोपाल गिरी, एपीडी चन्दा राज, डीपीओ मुकुल चौधरी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *