हल्द्वानी। आज पूरे दो वर्षों बाद कैंची धाम मेला लगा है, यहां आज सुबह 4 बजे से ही बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए लोगों की लाइन लग गई थी। कैंची में 15 जून यानी आज धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बाबा के दर्शन और प्रसाद के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं का सैलाब आया हुआ है।
आज के दिन यहां आने वालों की संख्या लाखों में होती है, श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते आज भीमताल-भवाली मार्ग पर बीच-बीच में जाम लग जा रहा है, हालांकि पुलिस प्रशासन बखूबी अपना फर्ज निभा रही है।
मंदिर प्रबंधकों के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह, डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद शाह सुबह से ही कैंची धाम में जमे हुए है। कैंची से लेकर भवाली तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
इस बार पुलिस प्रशासन ने भवाली से आगे जाने के लिए सटल बस सेवा लगाई है लोग अपने वाहनों को भवाली पार्किंग में खड़ा कर सटल से कैंची मंदिर जा रहे है, इसके अलावा दो पहिया वाहनों को मंदिर से कुछ दूरी पर खड़ा किया जा रहा है। फिलहाल बाबा के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर 1 किलोमीटर की लंबी लाइन लगी हुई है। हर कोई बाबा के दर्शनों को बेताब है, देश के कोने कोने से भक्तजन बाबा के दर्शनों को कैंची मंदिर पहुंचे रहे है।