हल्द्वानी। शहर की सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में टूटी फूटी सड़के नहीं चलेंगी भाजपा सरकार शर्म करो के जमकर नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि हल्द्वानी की टूटी सड़के जानलेवा बनी हुई है सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों ने आंख बंद कर रखी है जिससे जनता में भारी रोष है, साहू ने कहा मुख्यमंत्री हवा हवाई बाते और हवाई दौरे में व्यस्त हैं जल्द सड़के ठीक नहीं हुई तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा।
उत्तराखंड : स्कूल खोले जानें को लेकर एसओपी जारी, पढ़े नई गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
युवा नेता पंकज कश्यप व किरन माहेश्वरी ने कहा खराब सड़कों की वजह आये दिन दुर्घटना हो रही है साथ ही खराब सड़के जाम का कारण बन रही है।
इस मौके पर पंकज कश्यप, जीत सिंह, किरन माहेश्वरी, राकेश पाल, मुजाहिद सलमानी, अफजाल अहमद आंसरी, शमीम खान, नरेश कश्यप, प्रेम साहू, प्रकाश गुप्ता, हैप्पी माहेश्वरी, साहिल राज, किशन पाल समेत तमाम लोग प्रदर्शन में शामिल रहे।
उत्तराखंड : वृद्धा का क्षत—विक्षत शव बरामद, गुलदार द्वारा मारे जाने की आशंका