Bageshwar News: नंदा मैया की विदाई के साथ सनेती मेला संपन्न

विभिन्न गावों की आर रही आकर्षक का केंद्र दूर-दराज से आए लोगों ने उठाया मेले का लुत्फधरमधर। दुग-नाकुरी तहसील का प्रसिद्ध सनेती मेला नंदा मैया…

विभिन्न गावों की आर रही आकर्षक का केंद्र

दूर-दराज से आए लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ
धरमधर। दुग-नाकुरी तहसील का प्रसिद्ध सनेती मेला नंदा मैया की विदाई के साथ संपन्न हो गया है। एक साल छोड़कर लगने वाले इस मेले को देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे। यहां झोड़ा, चांचरी की धूम रही। मेले में रात और दिन में होने वाली विभिन्न गांवों की पूजा (आर) आकर्षण का केंद्र रही। करीब आठ गांव के लोग ढोल नगाड़े की थाप पर पूजा करने आते हैं। मेला कमेटी ने इस बार आरों के मंदिर में प्रवेश की बेहतर व्यवस्था बनाई थी।

सनेती के मैदान में दो दिन तक लगने वाला मेला शनिवार को संपन्न हो गया है। सुबह से ही मेलास्थल में लोगों की भीड़ जुटने लगी। यहां चाचरी, झोड़ा आदि की धूम रहती है। मेले में उडियार, पपोली, सुरकालीगांव रीमा, किड़ई, महोली, सनगाड़, दियाली, कुरौली, बाफिलगांवके लोग ढोल की थाप के साथ मंदिर में पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद घर को लौटे। दिनभर मेले में बच्चों, महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। मौसम ने भी मेलार्थियों का साथ दिया।

अपराह़न एक बजे से चार बजे तक मेला पूरे शबाब पर था। साढ़े पांच बजे मैया की विदाई के बाद मेला संपन्न हुआ। मेला संपन्न कराने में कुंदन रैखोला,गोकर्ण रेखोला, गणेश, केदार, खुशाल रेखोला के अलावा गोविंद बाफिला, तारा बाफिला, नरेश बाफिला, योगेश हरड़िया, जिला पंचायत सदस्य, पूरन गड़िया, धन सिंह बाफिला, धन सिंह भौर्याल,जगदीश पूरी, सुंदर मेहरा, अर्जुन भट्ट,गिरीश जोशी, आदि की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *