Big Breaking, Haldwani : रूपयों के लेन-देन को लेकर साथियों ने रचा मर्डर प्लान, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस ने गत 02 सितंबर की रात अर्जुनपुर चौक मंडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिपुर तुलाराम में हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस ने गत 02 सितंबर की रात अर्जुनपुर चौक मंडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिपुर तुलाराम में हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आ​रोपियों की गिरफ्तारी की है, जबकि इनका तीसरा साथी फरार है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि हत्या का यह प्रयास व्यावसायिक लेनदेन को लेकर हुआ था।

एसएसपी ने घटनाक्रम का विवरण देते हुए बताया कि गत 02 सितंबर, 2021 को पुलिस को रात्रि लगभग 9.30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम हरिपुर तुलाराम, पोस्ट अर्जुनपुर चौकी मण्डी क्षेत्र में फायरिंग की घटना घटित हुई है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल एवं प्रकरण के जांच में ज्ञात हुआ कि हरिपुर तुलाराम निवासी कौस्तुभानन्द शर्मा उम्र 58 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया गया। इस संबंध में पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

corona bulletin : राज्य में आज एक मरीज की मौत, 14 नए केस

चार टीमों का किया गया गठन

फायरिंग की घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया। जिन्हें क्रमशः सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन , सुरागसरी व मोबाईल सर्विलांस एवं घायल कौस्तुभानन्द शर्मा के साथ हुई घटना के संबंध में जांच का कार्य आवंटित किया गया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार एएसपी हल्द्वानी डॉ. जगदीश चन्द्र, सीओ शान्तुन पारासर के पर्यवेक्षण में एवं कोतवाल अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों के द्वारा प्रकरण की जांच शुरू हुई।

Uttarakhand : वीकेंड पर बना रहे हैं मसूरी जाने का प्लान, तो जिलाधिकारी ये नया आदेश आपके लिए

यह रहा गोलीकांड का कारण, आज हुई गिरफ्तारी

इस दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि घायल कौस्तुभानन्द के बेटे ललित मोहन का कुछ ट्रान्सपोर्टरों के साथ कई सालों से व्यवसाय के संबंध में लेन-देन था। जिस क्रम में उसकी काफी अधिक देनदारी ट्रान्सपोर्टरों के ऊपर थी। जिसको लेकर ट्रान्सपोर्टरों का कौस्तुभानन्द के साथ पंचायत भी हुई थी, जिसमें कोई हल नही निकला था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को आज घटना में प्रयुक्त वाहन व असलाहों सहित गिरफ्तार किया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हल्द्वानी : काशीपुर के कैदी की मौत के मामले में एसएसपी नैनीताल को सुप्रीमकोर्ट से मिली बड़ी राहत

पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी अमरजीत उर्फ मीनू पंजाब केरला रोडवेज ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्य करता है। जिसका कौस्तुभानन्द के बेटे ललित मोहन के साथ देनदारी थी। जिस कारण पैसे वापस करने हेतु दबाब बनाने के लिए आरोपियों ने साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों से बरामद वाहन की जांच की गयी तो वाहन में नम्बर प्लेट HR12AH – 0761 की लगी हुई है,

उत्तराखंड : शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

जबकि जांच में उक्त वाहन HR20AD- 0999 नम्बर से रजिस्टर्ड होना पाया गया। आरोपियों द्वारा घटना के बाद पुलिस से बचने की नियत से वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाया गया है। जिस संबंध में गहनता से जांच की जा रही है। उक्त घटना में आरोपियों के साथ मोनू निवासी फतेहाबाद, हरियाणा भी था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।

उत्तराखंड : UKSSSC ने जारी किया प्रवर्तन, आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इस तारीख को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एसएसपी ने बताया कि हत्या के प्रयास से गोलीकांड को अंजाम देने वाले गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अमित उर्फ मित्ता, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी ग्राम नहला, थाना बूना, जिला फतेहाबाद, हरियाणा और अमरजीत सिंह उर्फ मीनू, पुत्र बलवान, निवासी किच्छा रोड, थाना रूद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक रिकार्ड भी है। इन पर हरियाणा राज्य में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Uttarakhand : माता-पिता ने स्कूटी से जाने को किया मना, तो पुत्री ने फांसी लगाकर कर ली जीवन लीला समाप्त

आरोपियों से यह हुई बरामदगी —

घटना में प्रयुक्त वाहन इतियोस टोयेटा रजि संख्या HR12AH – 0761, एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, एक कन्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर मय एक मैग्जीन व 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर

यह है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —

अरूण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी। मंगल सिंह वउनि कोतवाली हल्द्वानी, उनि दिनेश जोशी (कोतवाली हल्द्वानी), दिलवर भण्डारी, कविन्द्र शर्मा, कानि अरूण राठौर (कोतवाली हल्द्वानी), परवेज अली (कोतवाली हल्द्वानी), ललित श्रीवास्तव (कोतवाली हल्द्वानी), विरेन्द्र चौहान (एसओजी), जितेन्द्र सिंह (एसओजी) व कानि. अनिल गिरी (एसओजी/सर्विलांस सैल)

उत्तराखंड : इन पांच एसडीएम के तबादले के जारी हुए आदेश, पढ़िये किसको क्या मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *