हल्द्वानी : ओखलकांडा सड़क हादसे में घायल बच्चे ने भी तोड़ा दम

हल्द्वानी समाचार | 17 नवंबर को हुए ओखलकांडा के छीड़ाखान सड़क हादसे में घायल नौ वर्षीय योगेश पनेरु ने भी रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल…

एक सप्ताह से लापता ग्रामीण का शव गुफा में मिला

हल्द्वानी समाचार | 17 नवंबर को हुए ओखलकांडा के छीड़ाखान सड़क हादसे में घायल नौ वर्षीय योगेश पनेरु ने भी रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। योगेश की मौत की खबर से एक बार फिर उसके परिजनों और डालकन्या गांव में मातम छा गया।

इसी सड़क हादसे में योगेश अपने माता-पिता और भाई को गंवा चुका है। योगेश को उसी दिन सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले दिन से ही बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई थी। सांस लेने में दिक्कत के चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। तमाम कोशिश के बाद भी बच्चे की जान नहीं बच सकी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बच्चे की मौत हो गई।

इधर, ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसे में योगेश का पूरा परिवार खत्म हो गया। उसके ताऊ-चाचा के परिवार के साथ ही पूरे गांव के लोग गमगीन हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने योगेश की मौत पर दुःख जताया। पोस्टमार्टम के बाद रानीबाग चित्रशिलाघाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि योगेश के दोनों चाचाओं ने दी।

इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा भी मौजूद रहे। विधायक कैड़ा ने कहा कि योगेश को बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम जुटी हुई थी। सीएम भी नजर बनाए हुए थे। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए 47 लाख से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द डामरीकरण भी किया जाएगा। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि बच्चे की मौत पर प्रशासन की संवेदना उनके परिवार के साथ है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *