हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : ग्रामीणों का सद्भाव कंपनी आफिस पर प्रदर्शन, गरमागर्म बहस, बीच में आई पुलिस

विक्की पाठक मोटाहल्दू। ग्रामीणों की जमीन को अवैध रूप से अधिग्रहण करने के संबंध में आज ग्राम पाडलीपुर ग्राम सभा खड़कपुर के ग्राम वासियों ने…

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। ग्रामीणों की जमीन को अवैध रूप से अधिग्रहण करने के संबंध में आज ग्राम पाडलीपुर ग्राम सभा खड़कपुर के ग्राम वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का चौड़ीकरण कर रही सद्भाव कंपनी के कार्यालय को घेरते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दे दी है, साथ ही सदभाव कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल व एनएचआई कार्यालय को ज्ञापन भेजा गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि पाडलीपुर ग्रामसभा में रोड के किनारे बसे ग्रामवासियों की भूमि पर पूंजीपतियों के दबाव में आकर एनएचआई अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जबकि यह हाईवे का निर्माण भवानीपुर कृष्णा के नक्शे में होना स्थित है, पूर्व में ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी नैनीताल से मिला था। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था कि पाडलीपुर गांव का हाईवे की जद में कुछ भी हिस्सा नहीं आएगा। जबकि अब एनएचआई व सद्भाव इंजीनियर लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह अपनी जमीन के कागज पत्र, बैंक की पासबुक, बिजली व पानी का बिल एनएच कार्यालय में जमा करवाएं, जिससे तत्काल उनका मुआवजा बनाया जाएगा।

आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल स्थिति को साफ नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व एनएचआई की होगी। इस दौरान ग्रामीणों और सद्भाव कंपनी के कर्मचारियों के बीच चल रही बहस ने एक बार तो उग्र रूप ले लिया, जिसको देखते हुए हल्दूचौड़ चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसआई कामित जोशी ने सभी ग्रामीणों को समझाते हुए घरों को भेजा।

इस दौरान मुख्य रूप से खड़कपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन प्रसाद, गिरीश चंद जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, विक्की पाठक, हंसा दत्त बिरखानी, राधा कृष्ण पाठक, संजय शर्मा, मनोज बिष्ट, सुनील कुमार, खेम सिंह, अंकुर बिष्ट, दीप चंद भट्ट, श्याम भगत, गणेश बिरखानी, दिनेश जोशी, जीवन बिरखानी, पार्वती देवी, नीमा जोशी, कमला देवी, शांति देवी, देवकी जोशी, बसंती देवी, घनश्याम जोशी, इंद्रा ढोटाल, पुष्पा देवी, हिमांशु पाठक, महेंद्र चौहान, शहीद महिला एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *