सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। उमस भरी गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट बदली और बारिश की फुहार के साथ ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी व पहाड़ी जनपदों में बारिश का पूर्वानुमान किया था। विगत दो रोज से आकाश में बादल आ रहे थे, लेकिन बारिश बार—बार टल रही थी।
बुधवार शाम करीब पौने सात बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही हल्द्वानी के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के चलते यहां वन भूमि में लगी आग बुझ गई और तापमान गिर गया है। बारिश से लोग राहत का अनुभव कर रहे हैं।