उत्तराखंड ब्रेकिंग : डेढ़ वर्षीय बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार ढेर

रूद्रप्रयाग। डेढ़ वर्षीय बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को मार गिराया है शनिवार देर रात रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्लाबामण गांव में…




रूद्रप्रयाग। डेढ़ वर्षीय बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को मार गिराया है शनिवार देर रात रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्लाबामण गांव में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को गुलदार आंगन से उठा ले गया। जिसका देर रात शव बरामद हुआ। वन विभाग की टीम ने आधी रात को उसे गोली मारी थी सुबह करीब चार बजे गुलदार की मौत हो गई।

गुलदार ने घायल होने के बाद शिकारियों पर हमले की कोशिश भी की। बताते चलें बीते रोज भी इसी गांव की मंजू देवी पत्नी संतोष नैथानी पर भी गुलदार ने हमला किया था जिस पर महिला ने गुलदार के साथ संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई थी हालांकि घटना में मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

यात्रियों को सुविधा : हल्द्वानी से दिल्ली के लिए शुरू हुई वॉल्वो बस सेवा, जानें समय

जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्लाबामण गांव के जाबर तोक निवासी प्रमोद कुमार की डेढ़ वर्षीय पुत्री ऋषिका को घर के अंदर से गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों के शोर मचाने पर भी गुलदार ने उसे नहीं छोड़ा और उसे जंगल की तरफ लेकर चला गया। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को काफी ढूंढा लेकिन बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ढूंढ खोज का कार्य शुरू हुआ। देर रात बच्ची का गुलदार द्वारा अधखाया शव मिला।

बच्ची का फाइल फोटो

क्षेत्र में गुलदार की दहशत से उसको तुरंत आदमखोर घोषित कर मार देने के आदेश जारी हुए और मौके पर शिकारी जॉय हुकील, अजहर खान और जहीर बख्सी को भेजा गया। मध्य रात्रि को आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को मार दिया गया। वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गुलदार के मारे जाने स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : यहां डेढ़ वर्षीय बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार, देर रात मिला क्षत—विक्षत शव

सीएनई विशेष : मोबाइल से घंटों चिपके रहने वालों में भारत को मिला विश्व में तीसरा नंबर, घर—परिवार व समाज से दूर होता जा रहा आम इंसान

आप पर पड़ेगा सीधा असर : 1 अगस्त से बदल जाएंगे सैलरी, पेंशन और EMI जुड़े बड़े नियम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *