Almora News: कर्नाटकखोला में तीन दिवसीय महिला रामलीला की तैयारी शुरू, पहली अगस्त से शुरू होगी पात्र चयन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाश्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला समिति कर्नाटकखोला (अल्मोड़ा) के तत्वावधान में महिला रामलीला के मंचन की तैयारियों का आगाज हो गया है। आज इस…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला समिति कर्नाटकखोला (अल्मोड़ा) के तत्वावधान में महिला रामलीला के मंचन की तैयारियों का आगाज हो गया है। आज इस संबंध में हुई बैठक में पात्रों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

कमेटी के संस्थापक संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला समिति कर्नाटकखोला द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही वाली महिला रामलीला के पात्रों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि समिति का एक अनूठा प्रयोग है। इसके लिए पात्रों के चयन के लिए आज बैठक बुलाकर अल्मोड़ा नगर तथा आसपास से महिलाओं आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। पहली अगस्त से 10 अगस्त तक चयन प्रक्रिया चलेगी।

श्री कर्नाटक ने रामलीला में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में चयन प्रक्रिया में भाग लेकर इस प्रथम प्रयास को सफल बनाने में योगदान प्रदान करें। श्री कर्नाटक ने कहा कि इस वर्ष 3 दिन की महिला रामलीला आने वाले समय में संपूर्ण रामलीला का स्थान ले सकती है, इसके लिए महिलाओं को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। जो महिला शक्ति के सहयोग से ही सफल हो सकता है। उन्होंने अल्मोड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मियों से कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है। ‌ ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *