CNE REPORTER, ALMORA
जनपद में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। पालतू मवेशियों के अलावा गुलदार अब इंसानों पर भी हमला कर रहे हैं। आज सोमवार विकासखंड भिकियासैंण अंतर्गत ग्राम सभा मोहनरी में ग्रामीण बहादुर सिंह 55 साल पर अचानक एक गुलदार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में ग्रामीण को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टरों के अनुसार अब गुलदार के हमले का शिकार बने ग्रामीण की हालत चिंता से बाहर है। उनके सर व मुंह से रक्तस्राव हो रहा था। गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर उन्हें गम्भीर चोट पहुंचाई है। उल्लेखनीय है कि भतरौजखान, भिकियासैंण व आस—पास के तमाम ग्रामीण इलाकों में गुलदार की लंबे समय से दहशत कायम है। कई पालतू मवेशियों को यह अपना शिकार बना चुका है। गुलदार द्वारा ग्रामीण पर किये गये प्राणघातक हमले से अब ग्रामीणों की दहशत काफी बढ़ गई है। उनका कहना है कि गुलदार में आदमखोर होने के लक्षण देख जाने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगा गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।
लंबे समय से सक्रिय है गुलदार, इंसानों पर हमले की दूसरी वारदात
ग्रामीणों ने सीएनई को बताया कि यह गुलदार क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है। इससे पूर्व भी यह कई बार इंसानों पर झपट चुका है। आज बहादुर सिंह अपने मवेशियों को चराने जंगल गये थे, इसी बीच यह गुलदार उन पर झपट पड़ा। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की हैं उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान लाया गया, जहां उन्हें 25 टांके लगे। इससे पूर्व यह गुलदार नवाड़ में एक महिला पर हमला कर चुका है। जिसके लिए पिंजड़ा भी वन विभाग ने लगाया है, पर यह गुलदार इतना शातिर है कि पिंजड़े में किसी भी प्रलोभन में आकर फंस नही रहा है।