बागेश्वर ब्रेकिंग: स्कूल जा रही बालिकाओं पर गुलदार का हमला

👉 घायल छात्राएं पहुंचाई अस्पताल, हाथ—पैरों में लगे टांके👉 साथियों के हो—हल्ले से बाल—बाल बची दो बालिकाओं की जान सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की तहसील…

स्कूल जा रही बालिकाओं पर गुलदार का हमला

👉 घायल छात्राएं पहुंचाई अस्पताल, हाथ—पैरों में लगे टांके
👉 साथियों के हो—हल्ले से बाल—बाल बची दो बालिकाओं की जान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की तहसील गरुड़ अंतर्गत इनदिनों गुलदार का जबर्दस्त आतंक चल रहा है। इसी के चलते आज गुरुवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों की टोली पर गुलदार ने हमला बोल दिया और इस हमले में दो छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें विद्यालय के शिक्षकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया है।

हुआ यूं कि गुरुवार सुबह भिलकोट क्षेत्र के चार बच्चे नीतू पुत्री आनन्द सिंह, दीक्षा पुत्री जीवन सिंह, दीपांशु पुत्र जगदीश रावत, भास्कर परिहार पुत्र मनोज परिहार सुबह भिलकोट से राजकीय इण्टर कॉलेज अम्स्यारी को जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने टिटोली के पास गुलदार ने सबसे आगे चल रही नीतू और दीक्षा पर हमला बोल दिया। हमला करते ही छात्राओं ने जोर—जोर से चिल्लाना शुरू किया और पीछे से आ रहे भास्कर और दीपांशु ने भी हो हल्ला किया और भाष्कर ने साहस दिखाते हुए यत्र—तत्र पत्थर मारे। यह सब करने से गुलदार बालिकाओं को छोड़कर भाग गया। अगर साथी नहीं होते, तो बड़ी घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल इस हमले में उक्त दो छात्राएं घायल हो गईं। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण व विद्यालय जा रहे प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी, सहायक अध्यापिका दीपा जोशी तुरंत बच्चों को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बैजनाथ लाये, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डॉ. शिखर ने बताया की बच्ची के हाथ और जांघ पर घाव हैं, जिनके पैरों व हाथ में टाके लगे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, घनश्याम जोशी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस लक्ष्मण राम आर्य, प्रधान घेटी हर्षवर्धन, पूर्व ब्लाक प्रमुख भरत फर्स्वाण भूपेश गड़िया बसंत नेगी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। यहां उल्लेखनीय है कि गरुड़ क्षेत्र के गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। आए दिन यह गुलदार मवेशियों को अपना निवाला बनाते आ रहा है और अब यह लोगों पर भी हमले पर उतारु हो चला है।। जिससे ग्रामीणों माइण दहशत का माहौल बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *