Almora News: व्यापारियों ने पुलिस चौकी का किया सांकेतिक घेराव, चोरियों का खुलासा नहीं होने से गुस्सा, विधायक निधि से धारानौला मार्ग में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां गत रात्रि धारानौला क्षेत्र में हुए दुकानों से चोरी का प्रयास और पिछली चोरी का खुलासा नहीं होने से खिन्न व्यापारियों का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां गत रात्रि धारानौला क्षेत्र में हुए दुकानों से चोरी का प्रयास और पिछली चोरी का खुलासा नहीं होने से खिन्न व्यापारियों का जत्था आज धारानौला पुलिस चौकी पहुंच गया। जहां चौकी का सांकेतिक घेराव करते हुए चेताया कि पुलिस ने अविलंब चोरियों का खुलासा नहीं किया और चोरों को नहीं पकड़ा, तो व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे। इधर, विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने विधायक निधि से धारानौला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने का आश्वासन दिया है।

गत रात्रि दो दुकानों में ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास से एक बार फिर व्यापारी सकते में आ गए हैं। चोरों का भय फिर व्यापारियों को सताने लगा है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई चोरी के मामलों में नहीं किए जाने से खिन्न होकर कई व्यापारी आज धारानौला पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी का सांकेतिक घेराव किया। उन्होंने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई कि पिछली बड़ी चोरी का खुलासा आज तक नहीं हो पाया और गत रात्रि चोरी के प्रयास पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। व्यापारियों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि अविलंब चोरों को पकड़ कर चोरियों का खुलासा नहीं हुआ, तो व्यापारी उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। व्यापारियों ने रात्रि गश्त भी बढ़ाने की पुरजोर मांग की।

इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह व समाजसेवी मनोज सनवाल ने चोरी की वारदातों के संबंध में विधायक रघुनाथ सिंह चौहान से भी वार्ता की। विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही धारानौला मार्ग में एक लाख रुपये विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। चौकी में धमके व्यापारियों में व्यापार मंडल के महासचिव मयंक बिष्ट, मनोज सनवाल, गुड्डू भट्ट, भानु पटवा, भुवन पांडे, राजेश जोशी, दीपक गुरुरानी, राकेश, बहादुर बिष्ट, प्रतीक पंत, हरीश बिष्ट, दिनेश भट्ट, जसवंत, अनस आदि कई व्यापारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *