सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं और 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इस वर्ष भी विद्यालय का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा।

विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। कक्षा 12वीं में कृतिका पांडेय ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान देवांगना त्रिपाठी ने 97% अंकों के साथ प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्रृष्टि साह और लता तिवारी रहीं, दोनों ने 96.8% अंक प्राप्त किए। कुल 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो कि विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है।
कक्षा 10वीं में वर्निका डालाकोटी ने 97.2% अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद एकाग्र चिलवाल (95.8%) और मयंक चंदोला (94.4%) क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इस वर्ष विधायक के 17 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, और विद्यालय का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जो विद्यालय की मुख्य उपलब्धि हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनता शेखर, प्रबंधन समिति एवं शिक्षक स्टाफ, अभिभावकों ने विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।