अन्य विद्यालयों का यह रहा रिजल्ट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के इंटर मीडिएट के छात्र ऋषभ साह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप किया, जबकि बबली खेतवाल 93, खुशी गढ़िया 90.8, भावना दानू 90.4, चंदन परिहार 89.8, बबली गिरी 84, भूमिका रावत 88 प्रतिशत अंकों से पास की।

जिम कार्बेट के 12 के छात्र कृष्णा रस्ताेगी ने 94.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉप किया है, जबकि लवान्या साह ने 93.8, मेघा परिहार ने 86.2 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रधानाचार्य कपिल शर्मा ने कहा कि परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा।
महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज बिलौना के पवन जोशी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वह विद्यालय के टॉपर रहे। प्रियंका ने 92.2 प्रतिशत, चेतना ग़ढ़िया ने 88.6, इशांत दफौटी 89.6, निकिता त्रिकोटी 87 प्रतिशत अंक हासिल किए।
आनंदी एकेडमी के टॉपर चंद्र प्रकाश ने 91.6 अंक के साथ इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि ध्रुव पांडे 89.4, रुचिका परिहार 76.6, मनमोहन जोशी 75.2 तथा लोकेश साह 72.6 प्रतिशत अंक के साथ पास हुए।
केंद्रीय विद्यालय में इंटर मीडिएट में ज्योति कोरंगा 92.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टापर रही। गीता 90.8, कृषनवी चौधरी 89 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा तृतीय रहीं।
सेंट एडम्स गरुड़ के इंटर मीडिएट में वैभव जोशी तथा हर्षित पांडे ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टाप किया। भगवान सिंह 86.2, श्रेष्ठ गोस्वामी 84, मनोज नाथ गोस्वामी 83.8 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए।
जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटर में प्राची पाठक 92.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टापर रहीं। जबकि कोमल बिष्ट 92, हिमांशु आर्या 92.2, सौम्या जोशी 91.2, आशीष भट्ट 90, भाष्कर हरड़िया 89.2, पल्लवी 84.8 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।
केंद्रीय विद्यालय कौसानी में इंटर टॉपर मानसी जोशी रहीं। उन्होंने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संजय बोरा 93.6, कुशाग्र शुक्ला ने 93.3 अंक प्राप्त किए।