Grandparents’ Day : आज दादा-दादी के लिए खूब झूमे, नाचे-गाये नन्हे-मुन्ने

🤓 खूब जमा रंग : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ‘ग्रेंड पेरेंट्स डे’ 🤓 शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हुआ आयोजन शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा…

शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में 'ग्रेंड पेरेंट्स डे'

🤓 खूब जमा रंग : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ‘ग्रेंड पेरेंट्स डे’

🤓 शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हुआ आयोजन

शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (Sharda PUblic School Almora) में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ‘ग्रेंड पेरेंट्स डे’ (Grandparents’ Day) धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुमाउनी, गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी आदि नृत्य व गीतों के कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विविध प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिसमें आकर्षक पुरस्कार दिए गए।

शारदा पब्लिक स्कूल में ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर लखचौरा ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने दादा-दादी पर आधारित कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुती देकर दर्शको को आत्ममुग्ध कर दिया।

इसके साथ ही कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी आदि गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में दादा-दादी के लिए रैंप वॉक प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ एवं कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दादा-दादी ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

‘ग्रेंड पेरेंट्स डे’ कार्यक्रम में प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने कार्यक्रम में आये जंग बहादुर थापा, मीता उपाध्याय, रीता दुर्गापाल, मीरा शाह, मनोज सनवाल, देवीदत्त लखचौरा, धाराबल्लभ पांडे व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी व प्रधानाचार्या ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और तमाम लोगों को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। संचालन अंजना पांडे एवं पुष्पा उप्रेती ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *